भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा बैठकों के लिये दैनिक भत्ता में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश अप्रैल माह से ही लागू हो गया है। मई माह में बढ़ी हुई दर से पारिश्रमिक और दैनिक भत्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पारिश्रमिक तथा भत्तों को दोगुना करने की घोषणा की गई थी।
भोपाल। प्रदेशके हस्त शिल्प उत्पाद ने नया इतिहास बनाया है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एडं इंटरनल ट्रेड द्वारा मध्यप्रदेश के 6 उत्पादों डिंडौरी की गोंड पेंटिंग, ग्वालियर का कार्पेट, उज्जैन की बाटिक प्रिंट, जबलपुर भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट, बालाघाट की वारासिओनी की साड़ी और रीवा के सुंदरजा-आम को जी.आई. टैग प्रदान किया गया है। यह पहला अवसर है कि जब एक साथ प्रदेश के इतने उत्पादों को जी आई टैग प्रदान किया गया है। साथ ही प्रदेश में जीआई टैग प्राप्त उत्पादों की संख्या 19 हो गई है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण ही मेरी जिंदगी का मकसद है। इसे पूरा करने के लिए मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए। प्रदेश में बहन-बेटियों की जिंदगी सँवारने के लिए सामाजिक क्रांति चल रही है। यदि बहने सुखी हैं तो मेरी जिंदगी सफल है।
भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं को सशक्त और आत्म-निर्भर बनाने के लिए है। जिले की सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भरें जाए, लक्ष्य के विरूद्ध तब तक काम करें, जब तक हर पात्र महिला को लाभ नहीं मिल जाए। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार एवं आगर-मालवा जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को शाजापुर में विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में लगभग 45 प्रतिशत स्टार्टअप अब महिलाएँ शुरू कर रही हैं। नवाचारी आइडियाज पर काम करते हुए बहनों ने कई लाभप्रद स्टार्टअप शुरू किए हैं। प्रदेश में हर महीने 100 से 150 नए स्टार्टअप रजिस्टर्ड हो रहे हैं, जिसमें से 45 फीसदी महिलाएँ अपने स्टार्टअप रजिस्टर करवा रही हैं। प्रदेश की महिलाएँ फूड, एग्रीकल्चर, टेक्नालॉजी, नवकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं। प्रदेश में सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के लिए अनेक परियोजनाएँ संचालित एवं निर्माणाधीन है। ऊँचे स्थानों तक सिंचाई के लिए पाइपलाइन डाल कर किसान के खेत तक पानी पहुँचाया जा रहा है।
भोपाल। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि भोपाल राजधानी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की सभी सड़कों को आगामी एक माह में गड्डा मुक्त बना दिया जाएगा। श्री भार्गव गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से जे.के. मार्ग के उन्नयन तथा 25 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से पिपलानी से खजूरी कलां होते हुए बाईपास तक बनाए जाने वाले फोरलेन मार्ग का भूमि-पूजन कर रहे थे। उन्होंने फोरलेन मार्ग को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर के नाम पर किए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने मार्गों का निर्माण अक्टूबर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। अध्यक्षता विधायक कृष्णा गौर ने की।
भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में मध्यप्रदेश को मिला प्रथम स्थान वर्ष 2023 में भी बरकरार रहना चाहिये। स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों का केलेण्डर बनायें और इसमें युवाओं को जोड़ें। स्वच्छता पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएँ करवायें। गतिविधियों का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करवायें और इसमें एनजीओ का भी सहयोग लें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस करेंगे। मैं स्वयं सभी 413 नगरीय निकायों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा करूँगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 8758.8 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ 74.6 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) अर्जित कर विद्युत गृह बिरसिंहपुर के इतिहास में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन और सर्वोच्च पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड बनाया है। इससे पूर्व इस विद्युत गृह ने वर्ष 2018-19 में कुल 8680.7 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन और 74 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया था।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर वीरांगना झलकारी बाई के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी और निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।